Ranchi: हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. 11 मंत्री भी शपथ ले चुके हैं. इस मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है. लेकिन मंत्रिमंडल में अगड़े को जगह नहीं मिल पाई. एसटी से चार, ओबीसी से चार, अल्पसंख्यक से दो और एससी से एक को मंत्री पद मिला है. एसटी कोटे से दीपक बिरूआ, चमरा लिंडा, रामदास सोरेन और शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया गया है. वहीं ओबीसी कोटे से संजय प्रसाद यादव, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद और सुदिव्य कुमार सोनू को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. अल्पसंख्यक कोटे से डॉ इरफान अंसारी और हफीजुल हसन को जगह मिली है. जबकि एससी कोटे से राधाकृष्ण किशोर को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
पांचों प्रमंडल को भी साधा गया
हेमंत कैबिनेट में पांचों प्रमंडल को भी साधा गया है. संथाल परगना से सबसे अधिक चार विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इसमें मधुपुर से हफीजुल अंसारी, जामताड़ा से डॉ इरफान अंसारी, महगामा से दीपिका पांडेय सिंह और गोड्डा से संजय प्रसाद यादव शामिल हैं. इसके अलावा खुद सीएम भी संथाल से आते हैं. पलामू प्रमंडल से कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर को शामिल किया गया है. कोल्हान से रामदास सोरेन और दीपक बिरूआ, दक्षिणी छोटानागपुर से चमरा लिंडा और शिल्पी नेहा तिर्की और कोयलांचल से सुदिव्य कुमार सोनू और योगेंद्र प्रसाद को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.