मझिगांव से गढ़वा जा रही सिंगरा नाम की बस कांडी थानाक्षेत्र अंतर्गत घोड़दाग मोड़ के पास 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी I यात्रियों ने बताया कि बस पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन का शीशा तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस और पुलिस वाहन से मझिगांव रेफरल अस्पताल पहुंचा। दुर्घटना में कम से कम 50 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से 15 की हालत गंभीर है। घायलों में श्रीनगर बेबी देवी, दारीदह नागेंद्र सिंह, हरिगावां लालमणि देवी, कांडी रवि कुमार, सड़की नीरज कुमार, घटहुआँ पूनम देवी, चटनियां झुरवा जरही मुखलाल साह, पोलडी प्राची सिंह, मयंक सिंह, आराध्य सिंह, सड़की श्यामदेव, गढ़वा शांति देवी, तेनार अनिता देवी, दुमरसोत सरस्वती देवी, सहिजना गढ़वा शुभम पाल सहित अन्य का भी नाम शामिल है।
मझिगांव रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी 60 वर्षीय सरस्वती देवी, 22 वर्षीय सुषमा कुमारी और 45 वर्षीय मुखलाल साह को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार सामान्य से कहीं ज्यादा थी। तेज गति की वजह से ही चालक ने नियंत्रण खोया और बस खाई में जा गिरी। मौके पर यात्रियों के परिजनों सहित सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
बस में सवार मजगामा गांव निवासी तेतरी देवी ने बताया कि वह बस की पिछली सीट पर बैठी थी। चालक ने शराब पी रखी थी और काफी तेज गति से बस चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उससे धीमे ड्राइव करने को कहा लेकिन उसने सलाह को अनसुना कर दिया और आखिरकार बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस के चारों पहिए ऊपर थे। बस पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारी
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में...