Dhanbad: Jamshedpur पूर्वी के निर्दलीय विधायक और भारतीय जनतंत्र मोर्चा (BJM) प्रमुख सरयू राय धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सरयू राय ने कहा कि ‘धनबाद के लोगों का दबाव है कि मैं चुनाव लड़ूं…..’; सरयू राय के लिए धनबाद नया नहीं है। ‘Damodar Bachao Abhiyaan’ के जरिये सरायू राय लंबे समय से धनबाद में सक्रिय रहे हैं। Bokaro, Chandankiyaari, Dhanbad समेत हर Vidhansabha क्षेत्र में दामोदर बचाओ अभियान की कमेटी कार्यरत है।

धनबाद से चुनाव लड़ने की परिस्थितियों पर है पैनी नजर….
सरयू राय ने शुक्रवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके एक समर्थक को ढुल्लू महतो ने धमकी दी है, वे अपने समर्थक साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले हैं, ऐसी स्थिति में वे धनबाद से चुनाव लड़ने की सारी परिस्थिति देख रहे हैं। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे थे, उनका कहना था कि आज चुनाव लड़ें। हाल के दिनों में भी उनका धनबाद में आना जाना सक्रिय रूप से रहा है। पिछले दिनों धनबाद की गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ किए गए सत्याग्रह आंदोलन को समर्थन देते हुए वर्तमान सरकार से इस मुद्दे पर गंभीर रूप से चर्चा भी की थी तथा सरकार को वस्तु स्थिति से अवगत कराया था। जिसके बाद सरकार से मिले आश्वसन का हवाला देते हुए आंदोलन समाप्त कराया था.
लोगों ने सरयू राय के धनबाद सीट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है…..
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जमशेदपुर में भाजमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव में पार्टी के कदम को लेकर चर्चा की गयी थी। बैठक में भाजमो बोकारो जिलाध्यक्ष पंकज राय और धनबाद जिलाध्यक्ष उदय सिंह ने सरयू राय को धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था। सरयू राय किस लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनेंगे, इसके लिए एक कमेटी बनाइ्र गई है। कमेटी में राम नारायण शर्मा, आशीष शीतल मुंडा और पीएन सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी, जिसके बाद सरयू राय चुनाव लड़ने को लेकर फैसला लेंगे.