Ranchi: शिबू सोरेन परिवार की बड़ी बहू और स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.नयी दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में सीता सोरेन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी और पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत किया. बता दें कि सीता सोरेन आज ही जेएमएम के साथ विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था. इसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि सीता सोरेन भाजपा में शामिल हो सकती हैं. इन सभी कयासों पर अब पूर्ण विराम लग गया है.
विगत कई महीनों से लिखी जा रही थी पटकथा
पार्टी सूत्रों की मानें तो सीता सोरेन के भाजपा में जाने की पटकथा विगत कई महीनों से लिखी जा रही थी. लेकिन गुरु जी के दखल और समझाने के बाद सीता सोरेन चंपाई सोरेन सरकार को समर्थन दिया था. सीता सोरेन को आशा थी कि उनको दुमका से जेएमएम प्रत्याशी बनाया जायेगा. लेकिन सीता सोरेन को अपने सूत्रों से जानकारी मिल गयी कि उन्हें दुमका से जेएमएम उम्मीदवार नहीं बनाया जायेगा. जिससे नाराज होकर सीता सोरेन ने पार्टी और विधानसभा की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41