Jharkhand audit committee meeting : झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति एवं बरही विधायक मनोज यादव ने की। इस अवसर पर समिति के सदस्य विधायक सुखराम उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी, अमित यादव और समीर मोहंती उपस्थित रहे।बैठक में जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, डीडीसी नागेंद्र पासवान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2018-19 के बीच क्रियान्वित योजनाओं के व्यय और प्रबंधन की गहन समीक्षा की गई। समिति ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर देते हुए पारदर्शी, समयबद्ध और जनहितकारी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।सभापति मनोज यादव ने कहा कि सार्वजनिक धन का सदुपयोग सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है, और इसके लिए विभागीय समन्वय और निगरानी तंत्र को सशक्त बनाया जाना चाहिए। समिति ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे बजट का सही उपयोग करते हुए योजनाओं को तय समयसीमा में पूर्ण करें।