इस वॉट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर जानें सबसे तेज चुनावी अपडेट्स https://chat.whatsapp.com/GIpTEOLkGEk4gg3RT1cipq
LIVE 12:28 झारखंड में इंडिया गठबंधन चुनाव में आगे चल रहा है। रुझानों के अनुसार, गठबंधन को 51 सीटों पर बढ़त मिल रही है, जबकि एनडीए 28 सीटों पर आगे है। अन्य 2 सीटों पर अन्य दलों को बढ़त दिख रही है। अगर यह रुझान नतीजों में बदलते हैं तो हेमंत सोरेन एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। अगर ये रुझान बरकरार रहते हैं, तो झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बन सकती है। एनडीए को 28 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है।
LIVE 10:39 झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत, झारखंड में रुझानों में तस्वीर बदल गई है. जेएमएम गठबंधन एक बार फिर बहुमत के पार पहुंच गया है. बीजेपी गठबंधन यहां 30 सीटों पर आगे है. जबकि जेएमएम गठबंधन 48 सीटों पर आगे है.
LIVE 10:06 जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू 5110 वोट से आगे चल रही है
LIVE 9:45 पोटका से मीरा मुंडा 6700 और जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय 3300 वोट से आगे
LIVE 9:19 झारखंड विधानसभा चुनाव मतगणना का पहला रुझान सामने आ गया है. 81 सीटों में से 74 सीटों का पहला रुझान आया है. जिसें 36 सीटों पर एनडीए और 38 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे है.
जानकारी के मुताबिक रुझानों में भाजपा 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन कुछ सीटों पर पीछे चल रही है.
गांडेय से कल्पणा सोरेन आगे चल रही है. जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय आगे चल रहे हैं. पलामू प्रमंडल के पांच विधानसभा में से डाल्टनगंज और पांकी से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि निरसा से माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी आगे चल रहे हैं.
LIVE 9:10 सरायकेला से चंपाई सोरेन आगे
झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट के पोस्टल बैलट के रुझान में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आगे चल रहे हैं. सरायकेला चंपाई सोरेन का गढ़ माना जाता है.
LIVE 8:54 झारखंड विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में झारखंड में कांटे की टक्कर दिख रही है. अब फिर से राज्य में बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर आगे हो गया है. जबकि जेएमएम गठबंधन 29 सीटों पर और अन्य 7 सीट पर आगे चल रहे हैं.