Ranchi : गुरुवार का दिन बीजेपी उम्मीदवारों के नाम रहा. पार्टी के कुल 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री से लेकर कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे. कोडरमा से डॉक्टर नीरा यादव, बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव ने पर्चा दाखिल किया. चंदनक्यारी से अमर कुमार बाउरी, हजारीबाग से प्रदीप साहू, सिमरिया से उज्ज्वल दास, भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही, बहरागोड़ा से डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू, चाईबासा गीता बालमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई, चक्रधरपुर से शशि भूषण शामड, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, तोरपा से कोचे मुंडा, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा, रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से डॉक्टर जीतू चरण राम, मांडर से सन्नी टोप्पो, सिसई से डॉक्टर अरुण उरांव और गुमला से सुदर्शन भगत ने नामांकन किया. इसके अलावा सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा, कोलेबिरा से सुजान जोजो, लातेहार से प्रकाश राम, डाल्टेनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर से पुष्पा देवी भुईयां, बड़कागांव से राशन लाल चौधरी, सरायकेला से चंपाई सोरेन और खरसावां से सोनाराम बोदरा ने पर्चा भरा.
Jamshedpur politics : प्रचार के आखिरी दिन जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवार डॉ उमेश कुमार ने दिखाया दम, कई बस्तियों में चलाया अभियान
Jamshedpur : प्रचार के आखिरी दिन जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवार डॉक्टर उमेश कुमार ने दम दिखाया। उन्होंने कदमा, सोनारी और...