Ranchi: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार को हो सकती है. झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में एक से दो चरण में चुनाव हो सकते हैं. 15 नवंबर के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथी 22 नवंबर तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में इसकी घोषणा कर सकता है.
भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 और 24 सितंबर को झारखंड का दौरा कर चुकी है, जबकि टीम 26 और 27 सितंबर को महाराष्ट्र जाकर लौट चुकी है यह देखा जा रहा है की टीम के दौरे के 15 दिनों के भीतर ही चुनाव की घोषणा हो जा रही है.