दिल्ली / रांची : झारखंड पुलिस सेवा के 24 डीएसपी को प्रमोशन देकर आईपीएस अधिकारी बनाने पर डीसीपी की मीटिंग में मुहर लग गई है. इन्हें जल्द ही आईपीएस अवार्ड मिलने की संभावना है. साथ ही जल्द ही इसकी अधिसूचना भी जारी होने की संभावना है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) मुख्यालय में इसे लेकर बैठक हुई, जिसमें झारखंड सरकार के चीफ सेक्रेटरी सुखदेव सिंह और कार्मिक सचिव वंदना दाडेल शामिल हुई. बैठक में जमशेदपुर में डीएसपी अनिमेष नैथानी समेत 24 डीएसपी को आईपीएस अवार्ड देने पर चर्चा करते हुए मुहर लगाई गई. हालांकि अलग-अलग वजहों से IPS अवार्ड से चार DSP वंचित रह गये. जल्द ही प्रमोशन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
2017, 2018, 2019 और 2020 बैच के DSP के IPS अवार्ड को लेकर DPC हुई, जिसमें सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार के नाम पर डीपीसी में चर्चा हुई.
हालांकि राधा प्रेम किशोर, शिवेंद्र और मुकेश महतो CBI जांच के दायरे में होने के कारण IPS अवार्ड से वंचित रहे, वहीं धनबाद में फायरिंग केस में फंसे मजरूल होदा के नाम पर भी विचार नहीं किया गया.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।