Jharkhand: रांची में कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता पर फायरिंग व हजारीबाग में रित्विक कंपनी के शरत बाबू की हत्या के बाद अमन साव गिरोह की जांच में जुटी पुलिस के समक्ष चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस द्वारा अमन साव व मयंक सिंह के नाम पर आने वाले इंटरनेट कॉल की जांच की गई तो पाया गया है कि सभी कॉल मलेशिया से किए जा रहे हैं।
राज्य पुलिस के आला अधिकारियों को अंदेशा है कि अमन साव के द्वारा खुद इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले में खुलासे के बाद एटीएस अब अमन साव के खिलाफ नया केस दर्ज करने वाला है। एटीएस के द्वारा दर्ज केस की मॉनिटरिंग सीआईडी के द्वारा की जाएगी।
अमन साव के कथित गुर्गे मयंक सिंह के नाम पर फेसबुक पोस्ट कर दहशत फैलाते हैं। रांची पुलिस व एटीएस ने जब पोस्ट की जांच कि तब पाया कि फेसबुक जिस मोबाइल नंबर से एक्टिव है, वह नंबर दुमका जेल की लोकेशन पर सक्रिय है। अमन साव वर्तमान में दुमका जेल में ही बंद है। पुलिस अब तक की जांच में इस नतीजे पर पहुंची है कि अमन साव के गिरोह में मयंक सिंह नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। राज्य के अलग अलग हिस्सों में मयंक सिंह के नाम का इस्तेमाल करने वाले आधा दर्जन से अधिक अपराधी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मयंक सिंह का नाम एक खौफ बन चुका है, यही वजह है कि उसके नाम से अमन साव ही अपने गिरोह के बाकी सदस्यों से फोन करवाता है। मयंक सिंह के बारे में अमन साव ने पूर्व में बताया था कि वह देवरिया का रहने वाला है, लेकिन अभी भागलपुर में रहता है। लेकिन पुलिस की जांच में मयंक नाम के किसी असल चरित्र की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोयला कारोबारी, ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बीच यह नाम इतना फेमस हो चुका है कि इसका इस्तेमाल रंगदारी मांगने के लिए किया जा रहा।
अमन साव व मयंक सिंह के नाम पर आने वाले इंटरनेट कॉल की जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि गिरोह का कोई सदस्य विदेश में बैठा है, जो वहां से सिर्फ फोन कर धमकाने का काम करता है। पुलिस कई नंबरों की आईएमईआई जांच के बाद मलेशिया से फोन किए जाने के नतीजे पर पुलिस पहुंची है। पुलिस ने अमन साव व मयंक सिंह के नाम पर आने वाले फोन के पोर्ट व आईएमईआई की जांच कर मिलान किया, तब यह पाया कि एक ही आईएमईआई नंबर से कई नंबर सक्रिय हैं। नामकुम में बीते दिनों कारोबारी विक्रम शर्मा से भी 50 लाख की रंगदारी अमन साव गिरोह ने मांगी थी। इस नंबर का आईएमईआई व दुमका जेल के लोकेशन पर सक्रिय मोबाइल फोन का आईएमईआई व पोर्ट का मिलान हुआ है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।