Jharkhand: आजसू पार्टी के 10 सीटों पर उम्मीदवार तय हो गया है। पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है, सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी गई है।

एनडीए गठबंधन के तहत आजसू पार्टी को मिली 10 सीटों में सिल्ली से सुदेश महतो, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, गोमिया से डा. लंबोदर महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो, मांडू से तिवारी महतो, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस का चुनाव लड़ना तय है। डुमरी से यशोदा देवी उम्मीदवार होंगी जिन्हें पार्टी ने उपचुनाव में भी उम्मीदवार बनाया था।
पाकुड़ से अजहर इस्लाम आजसू के उम्मीदवार होंगे जो हाल ही में पार्टी में सम्मिलित हुए हैं। अकील अख्तर द्वारा इस्तीफा देने के बाद पार्टी ने अजहर को सदस्यता दिलाई थी। इसी तरह, लोहरदगा से पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत तथा मनोहरपुर से बिरसा मुंडा आजसू के उम्मीदवार हैं। पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था।