Jharkhand accident: करमा पूजा के डाली विसर्जन के दौरान झारखंड के दो जिलों से बड़ी घटनाएं सामने आई है. पहली घटना हजारीबाग जिले से आई है जहां विसर्जन के दौरान तीन बच्चियों की नदीं में डूबने से मौत हो गई. वहीं कोयलांचल धनबाद में भी विसर्जन के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए. इन दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच बच्चों की मौत हो गई है. बता दें कि इस साल करमा पूजा के दौरान लगातार तालाब में डूबने की घटनाएं सामने आ रही है.
पैर फिसलने से तीन बच्चियों की मौत
पहली घटना हजारीबाग जिले की है, जहां चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव में कुछ बच्चियां करमा डाली का विसर्जन करने बड़ाकर नदी गई थी. तभी पैर फिसलने से 6 बच्चियां नदी के तेज बहाव में चली गई और बहने लगी. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीन बच्चियों को बाहल निकाला. लेकिन तीन बच्चियां नदी में बह गई. मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां गांव की अन्य महिलाओं के साथ नदी में विसर्जन करने गई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे है. खबर लिखे जाने तक एक बच्ची को नदी से बाहर निकाल लिया गया. वहीं अन्य दो बच्चियों की तलाशी की जा रही है.
जमुनिया नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
वहीं दूसरी घटना धनबाद जिले से सामने आई है. जहां माटिगढ़ जमुनिया नदी में विसर्जन करने गई दो बच्चों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 5 बच्चे करमा डाली विसर्जन करने नदी गए थे. तभी नदी में बहाव तेज होने के कारण सभी बच्चे डूबने लगे. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया. लेकिन दो बच्चे डूब गए थे. काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद दोनों बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान देवराज कुमार (10) और सलोनी कुमारी (14) के रूप में हुई है.
लगातार डूबने की घटनाएं आ रही सामने
बता दें कि इस साल करमा पूजा के दौरान लगातार तालाब में डूबने की घटनाएं सामने आ रही है. आज विसर्जन के दिन पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. वहीं कुछ दिन पहले गिरिडीह में करमा जावा उठाने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई थी.