Jharkhand 5 IED found: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव के जंगल से सोमवार को पांच शक्तिशाली आईईडी बरामद हुआ है. इनमें एक 20 किलो का, एक12 किलो का, एक 6 किलो का और दो 5-5 किलो के आईईडी बरामद हुए हैं. सभी आईईडी को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसको लेकर बीते 11 जनवरी से सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार इस क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.