Jharkhand: गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां एक यात्री बस से एक करोड़ से ज्यादा नोट बरामद किए गए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव के कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो ऐसे में कई तरह के कार्यों पर भी प्रतिबंध है। प्रतिबंध 50 हजार रूपये से अधिक नगद राशि लेकर चलने पर भी है। प्रशासन नगद राशि लेकर चलने पर जांच कर रहा है और तय मानक से अधिक मिलने पर कार्रवाई भी कर रहा है। इस बार जिला प्रशासन और एफएसटी ने बड़ी कार्रवाई की है।टीम ने महारानी नामक यात्री बस से 1.09 करोड़ रुपया बरामद किया है।
एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि बस के माध्यम से गया से कोलकाता जाने वाली महारानी बस में कुछ लोग काफ़ी मात्रा में कैश ले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद उक्त बस को टीम के द्वारा चेक किया गया। बस से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। इसमें से 2 व्यक्ति के पास से क़रीब 67 लाख रुपया तथा एक व्यक्ति के पास से क़रीब 42.5 लाख रुपये बरामद किए गए। इस प्रकार कुल 1 करोड़ 9 लाख 50 हज़ार रुपया बरामद किया गया है।उक्त पैसे के संबंध में तीनों से पूछताछ कि जा रही है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41