Jharia Coal Raid : झरिया विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए विधायक रागिनी सिंह ने शुक्रवार देर रात सुदामडीह की बंद छह नंबर कोलियरी में छापा मारा।
ग्रामीणों की शिकायत पर की गई इस कार्रवाई में करीब दो हजार बोरी अवैध कोयला जब्त किया गया। विधायक ने बीसीसीएल और पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने चेतावनी दी कि झरिया क्षेत्र में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि खनन के चलते घरों के नीचे कंपन हो रही है और जान का खतरा बना हुआ है।