Jamshedpur: जमशेदपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। अगर किसी तरह का कोई विवाद या कोई और नया मसला नहीं आया तो सोमवार या मंगलवार तक हुए जेल से बाहर आ जाएंगे . अभय सिंह के जमानत याचिका को लेकर झारखंड हाईकोर्ट के अनूप चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई जिसके बाद उनको जमानत दे दी गई . इस जमानत के मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है . गौरतलब है कि जमशेदपुर के मानगो निवासी मोहम्मद सागिर ने मानगो थाना में भाजपा के नेता अभय सिंह, उनके भाई दिलीप सिंह और निर्भय सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था . इस संबंध में उन्होंने जेल जाने के बाद केस दायर किया था .
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41