Janmashtami Pandal : आशियाना रोड स्थित मैदान में अग्रदूत संघ श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष के जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया। यह आयोजन क्षेत्र में 45 वर्षों से जारी परंपरा का हिस्सा है, जिसे हर साल धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया जाता है।
भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष पिंटू कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष का पूजा महोत्सव 16 अगस्त से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें न सिर्फ पूजा-अर्चना होगी बल्कि एक भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
प्राचीन मंदिर थीम पर बनेगा पंडाल, लाइटिंग आकर्षण का केंद्रइस वर्ष का पंडाल काल्पनिक प्राचीन मंदिर की थीम पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें विशेष जगमगाती लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। आयोजकों का कहना है कि यह डिज़ाइन भक्तों और दर्शकों के लिए एक आध्यात्मिक और कलात्मक अनुभव प्रदान करेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, आम जनता से सहयोग की अपीलपिंटू कुमार ने बताया कि आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक प्रस्तुतियां, और परिवारों के लिए मनोरंजक गतिविधियां शामिल होंगी। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों और श्रद्धालुओं से इस आयोजन में सहयोग करने की अपील की, ताकि इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।
सैकड़ों श्रद्धालु रहे उपस्थित, आयोजन समिति सक्रियभूमि पूजन कार्यक्रम में सपन कुमार दास, अजय महतो, राजेंद्र गोप, कौशल लहरी, संजय गोराई, सोहन मोहंती, अक्षय कुमार, आनंद मुखर्जी, पवन महतो, सत्यजीत कुमार, सुभाष गोराई, देयत्री मुखी, नील पदम विश्वास, बबलू कुमार, राजा महतो समेत कई समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित थे। आयोजन समिति पहले से ही क्षेत्र में जनसंपर्क और तैयारियों में जुटी हुई है।