Jamtara: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव से पैसे की बारिश करने वाला बाबा को गिरफ्तार किया है. यह बाबा पहले भी ठगी कर चुका था और एक बार फिर जामताड़ा में घूम रहा था. भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था.
पुलिस ने कैसे की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने बताया कि बीते 13 सितम्बर को दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में रुपए को मंत्र शक्ति और सिद्धी के द्वारा पैसा को तीन गुना करने के नाम पर 40 हजार रुपए ठगी किया गया था. जब इस बात की जानकारी नारायणपुर पुलिस को लगी तो पीड़ित व्यक्ति के साथ मिल कर उसे नारायणपुर बुलाया गया. उसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को धर दबोचा. पुलिस के अनुसार इस संबंध में नारायणपुर थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है दोनों व्यक्ति हरियाणा निवासी हैं . पुलिस के अनुसार यह दोनों फरीदाबाद के रहने वाले हैं. इन्हे जेल भेज दिया गया है.