Jamshedpur/bagbera: बागबेड़ा कालोनी स्थित कुंवर सिंह मैदान में वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, मिथिलेश सिंह एवं विशाल सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी बागबेड़ा कॉलोनी के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल सिंह को फूलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बारी-बारी से माला पहनाकर इनका जोरदार स्वागत किए। नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है उसे मैं इमानदारी पूर्वक निर्वाह करूंगा। और स्थानीय लोगों के भरोसे पर खरे उतरने का कार्य करूंगा। इस बार का जो दुर्गा पूजा पंडाल बनेगा पूरे कोल्हान में आकर्षक का केंद्र रहेगा। सारे लोगों को मिला कर जल्द ही कमेटी का विस्तार कर दिया जाएगा।

इस अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से नव नियुक्त लाइसेंस धारी पवन ओझा, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, राकेश सिंह, अजीत सिन्हा, समाजसेवी धनंजय सिंह,, प्रोफेसर सूरज ओझा, नीलेश, अंकित, आलम, देवराज, अमित ,संदीप, अनुराग, सनी, अभिजीत सहित कई लोग उपस्थित थे।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।