Jamshedpur/bagbera: बागबेड़ा युवा शक्ति दल के द्वारा धूमधाम से गणेश पूजा मनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन आज अशोक सिंह उर्फ राघव सिंह एवं मुन्ना सिंह जी के द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से शुभांशु सिन्हा, विशाल सिंह, मनीष कुमार, संदीप चौधरी, देवराज महंती, साहिल सिंह, राजन ठाकुर मौजूद थे। (नीचे भी पढ़े)

