Jamshedpur: टीनप्लेट स्थित काली मंदिर भवन प्रांगण में आजसू जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने पार्टी द्वारा निर्देशित युवा बेरोजगार बायोडाटा संग्रह अभियान का शुभारंभ करने और पूर्वी सिंहभूम जिले के हर प्रखंड में हर पंचायत में हर चौक चौरास्ते पर डाटा संग्रह कर पूर्वी सिंहभूम जिला से 40 हजार बेरोजगार युवाओं का डाटा कलेक्ट करने का संकल्प लिया है और एक आगामी 8 सितम्बर को रांची जाने के आलवे पार्टी द्वारा निर्धारित अन्य कार्यक्रम जैसे वर्तमान सरकार के घोषणाओं को जनजागरण अभियान चलाते हुए गांव के चौपाल पर पर्दाफाश करना है ताकि इस बार युवा, महिला, और अन्य कोई भी उनके वायदे के झांसे में नहीं आए इसे कई बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए जिले के सभी पदाधिकारियों को कार्य विस्तार में लगने की सलाह दिए , कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने बताया कि पार्टी ने निर्धारित किया है की राज्य सरकार अपने वायदे में पूरी तरह से फेल है उनके पास बेरोजगार युवकों का आंकड़ा भी नही है शायद नही तो उन्हें मईया सम्मान योजना के जगह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देते सरकार की अगर नीति और नीयत ठीक रहेगा तो आज भी युवाओं को 3 लाख नौकरी हेतु पद खाली पड़े है लेकिन सरकार तो बालू और जमीन लूटने में लगी है लेकिन आजसू पार्टी उन्हीं बेरोजगार नौजवानों का डाटा कलेक्ट करके सरकार के समक्ष रखना है ताकि शायद उन्हें भी रोजगार दे सके वर्तमान सरकार ,आपको बता दू सरकार के गिनती के दिन बचे है और फिर से जनता को दिग्भ्रमित कर रही है मईया सम्मान योजना और विकास योजना लेकिन यह सारी योजना सरकारी पोल और दफ्तर में लटके हुए है इसलिए इसे हर पंचायत में हर प्रखंड में हर नगर में जिला में अभियान चलाना है और कोई भी बेरोजगार छुटे नही इसका ध्यान रखना होगा ।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, केंद्रीय महासचिव डोमन टुडू ,अशोक मंडल, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, ललन झा, लक्ष्मी मुंडा, धर्मवीर सिंह, सरवन सिंह सरदार, शकील सिद्धकी, संतोष सिंह, सिंह , बबिता सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, अजय उपाध्याय, उमाशंकर सिंह, लक्ष्मन बाग, लक्ष्मी देवी, कंचन देवी, संगीता कुमारी, सरस्वती देवी, निरंजन महतो, प्रवीन प्रसाद, हेमंत पाठक, सैकत सरकार, देवाशीस चौधरी , कामेश्वर प्रसाद, सुधीर सिंह, नीरज सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे ।
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...