जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्र विद्यालय स्कूल और रेड क्रास सोसाइटी के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना में जवाहरनगर रोड नंबर 14 के रहने वाले एमडी अफसर घायल हो गये है. घटना बुधवार सुबह की है. जब एमडी दूसरे की खराब गाड़ी को ठीक करने साकची गया था. वह गाड़ी को ठीक कर लौट रहा था. तभी साकची के राजेंद्र विद्यालय और रेड क्रास सोसाइटी के बीच उन्हें रोककर राजा, बबलू के द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया.
इससे उनके सिर पर, हाथ और प्राइवेट पार्ट में चोट लगी है. वे बचाव के लिए अपने भाई को बुलाए तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. फिर उन्हें भाई के सहयोग से एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल एमडी गाड़ी बनाने का काम करता है. वह गाड़ी बनाने के लिए ही साकची में गये थे. तभी उनके साथ घटना घटी. खबर लिखे जाने तक शिकायत नहीं की गयी है.