Jamshedpur: जमशेदपुर शहर एक ऐतिहासिक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम बनने जा रहा है। 9 मार्च और 10 मार्च 2024 को प्रतिष्ठित तुलसी भवन बिष्टुपुर में महिला संसद सत्र का आयोजन होने जा रहा है।
इस प्रकार का अनूठा महिला संसद भारत वर्ष में पहली बार हो रहा है जिसमे केवल महिला प्रतिभागी होंगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को एक गूगल फॉर्म भरना पड़ेगा तथा अन्य सभी मानदंडों को पुरा करना पड़ेगा। दो दिवसीय इस सत्र का प्रारूप झारखंड विधानसभा के जैसा होगा।
झारखण्ड के समी महाविद्यालय एवं शिक्षा संस्थानों की महिला विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगी। राज्य में ऐसा सत्र पांचवी बार हो रहा है जिसमे महिला संसद प्रथम चरण में होने वाला है। महिला आरक्षण बिल का प्रारूप तैयार किया जा रहा है एवं इसे प्रथम दिवासीय सत्र में पेश किया जाएगा।
द्वितीय दिवस में शून्यकाल प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को सक्रिय राजनिति में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। राज्य भर के कई युवा नेता, झारखण्ड सरकार के मंत्री, शिक्षाविद, आधिकारी इत्यादि अध्यक्षता के लिए उपस्थित होंगे।
विजेताओं का चयन विशेष जूरी की टीम कई चरणों में तय मानकों के आधार पर करेंगी। सत्र के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेगा। इस आयोजन को लेकर पूरी टीम उत्साहित है। आने वाले समय में इस आयेजन का राज्य में दूरगामी परिणाम दिखेगा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41