Jamshedpur: साकची थाना अंतर्गत शीतला माता मंदिर के पास मानगो निवासी एक महिला का पर्स छीनकर भाग रही दो महिलाओं को खदेड़कर पकड़ लिया गया. हालांकि, जब पर्स चेक किया गया तो उसमे कम रुपए पाए जाने पर छिनतई करने वाले महिलाओं की पिटाई कर दी गई. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई. इस मामले में पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत की है.
मिली जानकारी के अनुसार मानगो निवासी एक महिला बाजार करने आई थी. इसी दौरान दो महिला पर्स छीनकर भागने लगी. पीड़ित महिला ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. महिला के पर्स में पांच हजार रुपए थे पर उसने 4500 रुपए ही पाए जिसके बाद पीड़िता ने छिनतई करने वाली दोनो महिलाओं की पिटाई कर दी।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।