जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू सीतारामडेरा निवासी पूनम देवी (55) की आग से झुलसने के बाद सोमवार को मौत हो गयी. मृतका के बेटे ने बताया कि 20 नवंबर को घर पर नहाने के बाद बोरसी में आग ताप रही थी, तभी अचानक उसके कपड़े में आग लगी गयी.
इससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी, जिसके बाद उसे आनन फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 दिन बाद महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.