Jamshedpur: स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज द्वारा बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन में चिकित्सा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं डॉक्टर को सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा समाज द्वारा समाज के वैसे लोगों को लगातार सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है जो कि हर क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर समाज के चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता ने बताया कि विश्वकर्मा समाज द्वारा समाज के वैसे लोगों को चिन्हित कर सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है जो विश्वकर्मा समाज से आते हैं उन्होंने कहा भविष्य में राजनीतिक दलों द्वारा जिस तरह से विश्वकर्मा समाज के लोगों की अवहेलना की जा रही है उससे समाज बहुत क्षुब्ध हुआ है, उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में विश्वकर्मा समाज के लोगों की एक लाख की आबादी है अगर यही हाल रहा तो समाज के ही बीच से लोकसभा और विधानसभा का उम्मीदवार देकर चुनाव लड़ने का कार्य किया जाएगा।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।