Jamshedpur: साकची गरमनाला सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर के समीप राहुल चाय दुकान पे शाम 6 बजे भारी गरमा-गर्मी होगई थी। आपको बता दे कि सुधा डेयरी के कुछ आधिकारी चाय दुकान पे आए थे कुछ बात को लेकर चाय दुकान के मालिक और सुधा डेयरी अफसर में बहस हो गई थी।

आपको बता दें कि जिस जगह पे चाय दुकान है वो ASP के सरकारी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पे है, जहां रोज सुबह शाम अडेबाजी होती है, और लड़कियों पे कमेंट पास किया जाता है, ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाए तो इसमें कोई आश्चर्य को बात नहीं होगी, पुलिस की पीसीआर भी सुबह शाम वहां आती, पुलिस पदाधिकारी चाय पीते है और निकल जाते है पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41