Jamshedpur: भाजपा व्यावसयिक प्रकोष्ठ, झारखण्ड प्रदेश के तत्वाधान मे शहर के बस्ती इलाकों मे मुलभुत जन सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग कों लेकर आगामी 26 फ़रवरी कों जुस्को कार्यालय के समीप धारणा देने का एलान किया है.
इस मामले मे जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने कहा की लगातार वर्षो वर्ष से जुस्को प्रबंधन शहर मे दोहरी नीति अपनाने का कार्य कर रहीं है, जहाँ एक तरफ क्वाटर इलाकों मे बिजली, पानी, पक्की सड़क, पक्के नाले समेत तमाम मुलभुत सुविधाएँ जुस्को उपलब्ध करवाती है लेकिन बस्ती इलाकों के निवासियों कों तमाम सुविधाओं से वंचित रखा जाता है, जबकि टाटा कंपनी प्रबंधन की इकाई जुस्को है और सीएसआर के तहत उन्हें ये तमाम कार्य करने हैं, उन्होने कहा की कई इलाकों मे जुस्को ने पाईपलाइन बिछाये जाने की बात कही थी लेकिन अब बस्तीवासियों से प्रत्येक कनेक्शन के लिए 13 हजार रूपए जमा करवाने की बात कही गई है, बस्तीवासी रोजाना कमाने खाने वाले लोग है और वों इतनी मोटी रकम एक बार मे जमा नहीं कर सकते, इन समस्याओं के निदान की मांग कों लेकर आगामी 26 फ़रवरी कों इनके द्वारा जुस्को कार्यालय के समक्ष धारणा दिया जायेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41