Jamshedpur: हिन्द कुष्ठ आश्रम-बर्मामाइंस में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जयंती के अवसर पर श्रीमती बारी मुर्मू ,अध्यक्ष-जिला परिषद, श्री पंकज सिन्हा, उपाध्यक्ष-जिला परिषद, डॉ0 जुझार माझी,सिविल सर्जन,डॉ0 जोगेंद्र प्रसाद-एसीएमओ,डॉ0ओम प्रकाश केशरी-डीटीओ, डॉ0 मृत्युंजय धाउड़िया-डीएलओ,जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो,आपाल इंडिया के उपाध्यक्ष जवाहर राम पासवान तथा आश्रम के मुखियाओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। नीचे भी पढ़े

इस दौरान हिन्द कुष्ठ आश्रम के सभागार में कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहियाओं, कर्मचारियों, पदाधिकारी तथा एनजीओ के लोगों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया साथ ही तीन सहियाओं को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोन्ज मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गाँधी जी के मूर्ति को उपस्थित अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाउड़िया ने जिले मे कुष्ठ रोगियों के लिए चलाए जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।उन्होंने बताया गया पूरे जिले में चलाए गए कुष्ठ रोगी खोज अभियान अंतर्गत 369 नये कुष्ठ रोगियों की संपुष्टि कि गई तथा सभी को नि:शुल्क एमडीटी उपलब्ध कराया गया।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ0 ओम प्रकाश केशरी ने कहा कि हमें कुष्ठ रोग से घृणा करना चाहिए ,न कि कुष्ठ रोगी से।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 जोगेंद्र प्रसाद ने कुष्ठ रोगियों के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि अगर हम सूरज नहीं बन सकते हैं तो कम से कम एक दिपक बन कर रोशनी तो दे सकते हैं।
सिविल सर्जन डॉ0 जुझार माझी ने बताया कि हमे ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा तभी गाँधी जी का सपना “कुष्ठ रोग मुक्त समाज” की कल्पना कर सकते हैं और इसके लिए हम सभ लोगों को भगीरथी प्रयास करने की जरूरत है।
श्री पंकज सिंन्हा, उपाध्यक्ष-जिला परिषद ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद कर रहे हैं।आज हमें उन दोनों महापुरुषों के बताए गए मार्ग में चलने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि कुष्ठ उन्मूलन के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि तैयार है।हमारी जब भी जरूरत होगी, हम साथ मिलकर सामना करेंगे।
श्रीमती बारी मुर्मू ने कहा कि कुष्ठ रोगियों से भी सामान्य व्यवहार करना चाहिए और उन्हें भी समाज के मुख्यधारा में लाना चाहिए।
उसके बाद कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहियाओं, कर्मचारियों, पदाधिकारी तथा एनजीओ के लोगों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।अंत में सभी लोग कुष्ठ उन्मूलन के लिए शपथ ग्रहण किया।मंच का संचालन कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन ऋषिकेश गिरि के द्वारा दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो,अचिकित्सा सहायक बिनोद कुमार, अमरेश कुमार मिश्र, ऋषिकेश गिरि,राज कुमार मिश्रा, अपाल इंडिया के उपाध्यक्ष जवाहर राम पासवान,डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती, सभी आश्रमों के मुखिया तथा सासाकावा फाउंडेशन के कम्युनिटी एनीमेटरों,निमाई मण्डल तथा यक्ष्मा विभाग के राजीव जी का योगदान रहा।