Jamshedpur: टाटा स्टील में टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया के विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। विलय के साथ ही कंपनी का नाम भी बदल गया। अब टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया का नाम बदलकर टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन हो गया है।
इस नाम का बोर्ड भी मुख्य गेट समेत अन्य जगहों पर लगा दिया गया। इसके साथ ही अब कंपनी में प्रबंध निदेशक का पद भी समाप्त कर दिया गया। अब प्रबंध निदेशक (एमडी) की जगह ईआईसी (एक्जीक्यूटिव इंचार्ज) का पद होगा। कंपनी द्वारा संचालित टिनप्लेट हॉस्पिटल भी सोमवार से अब टीएमएच गोलमुरी के नाम से जाना जाएगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41