Jamshedpur: साकची थाना अंतर्गत टैगोर सोसाइटी हाई स्कूल के पास शुक्रवार देर शाम टाइगर मोबाइल के जवानों ने एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा. टाइगर मोबाइल के जवान सलमान ने उसे पकड़कर साकची पुलिस को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम सागर है और वह मानगो का रहने वाला है. वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में पार्क के आस–पास घूम रहा था. जानकारी देते हुए टाइगर मोबाइल के जवान सलमान ने बताया कि वो हमेशा की तरह गश्त में थे तभी उनकी नजर संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक पर पड़ी. युवक को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल बरामद की गई. फिलहाल पुलिस सागर से पूछताछ कर रही है.
Indian Railway: IRCTC की वेबसाइट ठप, नहीं हो पा रही टिकट बुकिंग, यात्री परेशान
Railway: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट सुबह से ठप है. वेबसाइट ठप होने से ट्रेन के टिकट की बुकिंग नहीं हो...