Jamshedpur: गुरुवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय’ में विद्यालय स्तरीय ‘त्रि-दिवसीय वार्षिक कार्यशाला’ का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल , उपाध्यक्ष श्री वी. जयशंकर एवं प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य जी ने वार्षिक कार्यशाला के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सत्र 2024- 25 में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न क्रियाकलापों एवं अध्ययन अध्यापन से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर एक योजना तैयार करेंगे।

द्वितीय सत्र में विभिन्न विभागों की पंजी का अधतन किया गया।
तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक श्री मनोज लकड़ा, अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल, सचिव श्री अरविंद पाण्डेय, समिति सदस्य श्री सुरेश पंडित और प्रधानाचार्य जी के साथ विद्यालय के सबल एवं निर्बल पक्ष पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि श्री पुर्णनेंदु मंडल ने आचार्यों संग “प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE ) पर चर्चा की । तत्पश्चात संकुल एवं विद्यालय स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बताते चलें कि यह कार्यशाला अगले दो दिनों तक लगातार चलेंगी। कार्यशाला में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु, भगिनी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41