Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए ज्वैलरी लूट कांड का उद्वेदन करने के बाद गुरुवार को शहर के व्यवसाईयों एवं कारोबारियों ने जिला पुलिस के पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की है. वही जमशेदपुर एसएसपी ने शहर में अपराध पर नकेल कसने का भरोसा दिलाया. वैसे 24 घंटा भी नहीं बीते कि बेखौफ अपराधियों ने मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू में चार घरों को निशाना बनाया. जहां से लाखों के जेवरात और मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. बताया जा रहा है कि चोरों ने राजू प्रजापति के घर से दो से ढाई लाख के जेवरात चुरा लिए, जबकि तीन अन्य घरों से मोबाइल फोन ले उड़े. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारी
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में...