Jamshedpur: सावन के तीसरे सोमवारी पर आज जमशेदपुर मे देवघर का नजारा देखने को मिला है। सुबह से ही हजारों की संख्या मे महिलाएं, पुरूष और बच्चे सभी मिलकर गंगा रूपी सुवर्ण रेखा नदी से कलश मे जल भर कर जमशेदपुर के बारीडीह हरी मंदिर मैदान मे जमा हुये जहां संकल्प लेने के बाद कवरियों का जुलूस पैदल पथ यात्रा करते हुये सुर्यू मंदिर परिसर मे भगवान भोलेनाथ कि शिवमंदिर मे जलाभिषेक किये।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी नदी से जल लेकर पैदल पथ यात्रा करते हुए शिव भक्तों के साथ सूर्य मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किये। आपको बता दे कि सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से यह आयोजन किया गया था।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।