Jamshedpur: मणिपुर राज्य मे हिंसा कों रोकने तथा महिलाओं के साथ हुए बलात्कार के घटना के दोषियों कों अविलम्ब फांसी दिये जाने की मांग कों लेकर जमशेदपुर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने देश के राष्ट्रपति के नाम जिले के उपायुक्त कों एक मांग पत्र सौंपा.
इन्होने कहा की देश के मणिपुर राज्य मे महिलाओं के साथ हुए बलात्कार की घटना मानवता कों शर्मशार करती है, इसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है।
इतना ही नहीं जब एक युवती के पिता व भाई ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया गया, इस घटना के तमाम आरोपियों कों फांसी की सजा दिये जाने की मांग इन्होने की है साथ ही मणिपुर राज्य के निवासियों से धर्म के नाम पर लड़ाई कों बंद करने की अपील भी इन्होने की है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।