Jamshedpur: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेल्को कीर्तन महिला मंडल द्वारा राम मंदिर में वैशनव माता के स्थापना दिवस के अवसर पर टिनप्लेट काली मंदिर काली में भजन कृतन और गरीबों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
हर साल 17 फरवरी को शहर के विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन एवं गरीबों के बीच भोजन वितरण का कार्यक्रम किया जाता है । यह कार्यक्रम टेल्को महिला मंडली के द्वारा 8 वर्षों से 2016 से आयोजित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न संस्था की महिलाएं बढ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। सभी बुजुर्ग महिलाओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तेल को कीर्तन महिला मंडली की अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह, रीना देवी, माला देवी , निशा सिंह , पूनम देवी, कांता देवी, रिंकू सिंह, रानी यादव आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41