Jamshedpur teachers day celebration: साकची एवं टेल्को स्थित मिट्जी में हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को टिचर्स डे शानदार तरीके से मनाया गया। Teacher’s Day के त्योहार शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता और समर्पण का प्रतीक है।
इस अद्भुत समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति अपनी आदर, भावना और प्रेम प्रकट किया है और मिट्जी के छात्रों ने सौंदर्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रोग्राम में Solo Dance, Group Dance, Skit, Stand-up-Comedy, Poem, Songs, Quiz, Bowl Activity, Musical Chair एवं Fashion Show का आयोजन किया गया। Teacher’s Day Sakchi के Hotel The Kanelite, Sakchi में हुआ, जिसमें Guest of Honour, Mr. Kunal Sarangi (Spokes Person of BJP) आये।
कुणाल षाडंगी ने छात्रों को संबोधित किया और उन्होंने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों के महत्व को बताया और छात्रों को उनके मार्गदर्शन का महत्व समझाया। Kunal Sarangi ने केक काटने के बाद MIITJEE के Manthan (Admission cum Scholarship Test) का विमोचन किया। यह टेस्ट उन छात्रों को समर्थन प्रदान करने का प्रयास कर रहें है जो शिक्षा के क्षेत्र में अधिक उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते है। यह स्कोलरशिप टेस्ट 10 सितंबर एवं 24 सितंबर को दिन में 11:00-1:00 बजे मिट्जी साकची में होगी, Free of Cost offline तरीके से मिट्जी साकची सेंटर में परीक्षा होगी।
मिट्जी के निर्देशक, कृष्णा बनर्जी एवं सचिन वर्मा और प्रभात रंजन ने सभी बच्चों को संबोधित किया तथा शिक्षक एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाया और जितने भी Good Performer वाले विधार्थियों हैं और मिट्जी के Excellent Teacher’s को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके कड़ी मेहनत की सराहना किए।