Jamshedpur tata steel workers bonus: टाटा स्टील और ट्यूब्स के कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. यूनियन नेताओं द्वारा प्रबंधन पर बनाए गए दबाव के बाद प्रबंधन ने 20 फीसदी बोनस देने का फैसला लिया है. टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को बोनस समझौते का ऐलान किया. टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ सोमवार सुबह 11:00 बजे एमडी ऑफिस में सालाना बोनस को लेकर यूनियन के साथ वार्ता हुई. इसके बाद इसकी घोषणा की गई. बताया गया है कि बोनस की राशि 11 सितंबर को कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. (नीचे भी पढ़े)
समझौते के मुताबिक, इस बार 11, 676 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. इसके लिए कंपनी 314.70 करोड़ रुपए खर्च करेगी. जमशेदपुर और ट्यूब्स के कर्मचारियों को 186.51 करोड़ रुपए बोनस मिलेंगे. एक कर्मचारी को औसतन 1,59,738 रुपए बोनस मिलेगा. फुल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को न्यूनतम 42, 561 रुपए बोनस मिलेगा. वहीं, एक्चुअल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 1,21,718 रुपए बोनस मिलेंगे. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4,61,019 रुपए बोनस मिलेगा. (नीचे भी पढ़े)