Jamshedpur: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत आईपीएस राजीव रंजन सिंह के मार्गदर्शन पर बिरसा युवा मंच के सचिव बलविंदर सिंह कलसी के नेतृत्व में सोनारी के सिद्धू कान्हू बस्ती में युवाओं में बढ़ रहे नशा के प्रचलन को कम करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया।

जिसमे श्री कलसी द्वारा बताया गया की नशा करने वाले व्यक्ति को सिर्फ दुष्परिणाम नही झेलना पड़ता बल्कि इससे पूरा परिवार और समाज पर असर पड़ता है। नशा मुक्त समाज के लिए सभी को संकल्प लेना होगा तभी जाकर समाज स्वच्छ रहेगा। जिसमें मुख्य रूप विश्वजीत सिंह,दीपक सिंह,यशवीर सिंह,आदित्य सिंह एवं अन्य लोग भाग लिए।