Jamshedpur: जमशेदपुर के गोलमुरी युएफसी ग्राउंड मे युएफसी फुटबाल टूर्नामेंट 2024 के दूसरे दिन कोई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, वही मैच के दूसरे दिन राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ग्राउंड में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया, उन्होंने फुटबॉल को कीक मारकर खेल स्पर्धा को बढ़ावा दिया, मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि यूएफसी फैमिली के अध्यक्ष शाही आदिल के द्वारा किया जा रहा है यह प्रयास काफी सार्थक है , अगर युवा खेल से जुड़े रहेंगे तभी नशे से दूर होंगे, वही अफ के अध्यक्ष शाही आदिल ने मंत्री बना गुप्ता से मांग की है कि इस खेल के मैदान को अपने स्तर से दुरुस्त करवाने का प्रयास करें जिस पर मंत्री बना गुप्ता ने पुणे अस्वस्थ किया है कि इस विषय पर जल्द से जल्द वे कार्रवाई करेंगे, टूर्नामेंट मे प्रथम पुरस्कार एक लाख दस हजार, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार, तृतीय पुरस्कार 30 हजार एवं चौथा पुरस्कार 20 हजार रूपए है.
Dalma Village Road Crisis: गर्भवती और बीमार को‚ ग्रामीण खटिया पर पहुंचाते हैं बाहर
Dalma Village Road Crisis: अब भी अधूरी सड़क की उम्मीद, दलमा की तलहटी में बसे तुलिन गांव के लोग कर...