Jamshedpur: समाजसेवी स्वर्गीय सतनारायण झा के स्मृति में उनके प्रथम बेटे भोला झा के नेतृत्व में आज बाराद्वारी आशीर्वाद भवन स्थित ओल्ड एज होम में 30 बुजुर्गों के बीच फल मीठा खिलाकर उन्हें याद किया गया।
इस दौरान समाजसेवी भोला झा के साथ उपस्थित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं पूर्व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद ने ओल्ड एज होम के सारे बुजुर्गों से आशीर्वाद स्वरुप भी लिए।
इस दौरान समाजसेवी भोला झा ने कहा कि आने वाले दिनों में इन बुजुर्गों को जमशेदपुर के तमाम मंदिरों सहित तीर्थ यात्रा भी कराया जाएगा। इस दौरान उन्हें नाश्ता भोजन भी करवाया जाएगा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41