Jamshedpur: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत होम पाइप इंद्र नगर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पति-पत्नी को ब्राउन शुगर की 23 पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दंपति से पूछताछ कर इन्हें जेल भेज दिया है.
सीतारामडेरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इंद्र नगर के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहा है देर ना करते हुए पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी की सूचना सही पाते हुए बादशाह भुइयां को धर दबोचा बादशाह के पास से पुलिस ने 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है वही इसकी निशानदेही पर इसकी पत्नी की भी पुलिस ने तलाशी ली जहां पत्नी के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जानकारी देते हुए सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि बादशाह भुईयां का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है एमजीएम थाना क्षेत्र से लूट वाले मामले में यह जेल भी जा चुका है उन्होंने बताया कि कई दिनों से इनके द्वारा क्षेत्र में यह कारोबार चल रहा जिसे आज धर दबोचा गया है ये ब्राउन शुगर कहां से खरीदते हैं इस पर जांच पड़ताल जारी है अनुसंधान की जा रही है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।