Jamshedpur: श्री श्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमिटी रॉक बॉयज क्लब गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी बी टाईप में कल संध्या 7:00 बजे उद्घाटन समारोह किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमान, रवि सिंह, मानस ओझा अभिमन्यु प्रताप सिंह, श्रीमती श्वेता जैन जी उपस्थित होकर उद्घाटन समारोह किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रवि सिंह जी ने कहा की सृष्टि के रचनाकार भगवान ब्रह्मा ने जब संसार को बनाया तो पेड़-पौधों और जीव जन्तुओं सबकुछ दिख रहा था, लेकिन उन्हें किसी चीज की कमी महसूस हो रही थी। इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने कमंडल से जल निकालकर छिड़का तो सुंदर स्त्री के रूप में एक देवी प्रकट हुईं। उनके एक हाथ में वीणा और दूसरे हाथ में पुस्तक थी। तीसरे में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था। यह देवी थीं मां सरस्वती। मां सरस्वती ने जब वीणा बजाई तो संस्सार की हर चीज में स्वर आ गया। इसी से उनका नाम पड़ा देवी सरस्वती। यह दिन था बसंत पंचमी का। तब से देव लोक और मृत्युलोक में मां सरस्वती की पूजा होने लगी।
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिकारी श्रीमान मानस ओझा जी* ने कहा की बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है, और ऐसी मान्यता है कि इस दिन सरस्वती जी की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान बढ़ता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करते वक्त अगर भक्त अच्छी शिक्षा और सद्बुद्धि की कामना करते हैं तो मां सरस्वती की उन पर विशेष कृपा होती है।
*हिन्दू उत्सव समिति आदित्यपुर अध्यक्ष अभिमन्यु प्रताप सिंह जी* ने कहा की बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ये दिन शिक्षा प्रारंभ करने, कोई नई विद्या सीखने, संगीत इत्यादि सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। बहुत से लोग वसंत पंचमी के दिन ही अपने छोटे बच्चों को उनकी पढ़ाई के शुरुआत कराते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन शुरू की गई शिक्षा भविष्य में शुभ परिणाम प्रदान करती है
*पंचायत समिति सदस्य श्रीमती श्वेता जैन जी* ने कहा की हर साल के भांति इस साल भी इस पूजा पंडाल की कमेटी मेंबर द्वारा सरस्वती पूजा मनाया जाता है एवं पूजा कमेटी के द्वारा अनुशासन का भी ध्यान रखा जाता है या पूजा 6 साल से लगातार मनाया जाता है मैं इस पूजा कमेटी के तमाम सदस्यों को दिल से आभार प्रकट करती हूं
इस पूजा पंडाल पंडाल में उपस्थित सदस्य थे पूजा पंडाल के अध्यक्ष मनीष कुमार, उकेश दुबे, रितेश कुमार,अमन पांडे,निक्की कुमार,जय कुमार, अभिषेक ठाकुर अभिषेक महंत, बादल कुमार, प्रेम कुमार,आयुष कुमार,अभिजीत ठाकुर एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41