Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला के अमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत नीचे वर्णित सड़क काफी जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा चार चरणों में सड़क निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमे क्षेत्र के निवसियों द्वारा हस्ताक्षर कर समर्थन किया गया, सेवा ही लक्ष्य के संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में साकची से आम बागान से पदयात्रा करते हुए उपायुक्त कार्यालय जिसकी प्रतिलिपि सौंपा, जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा कि प्रत्येक दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रेग्नेंट महिलाओं के एंबुलेंस नहीं आते है, बोलते हैं रोड खराब है मैडम नहीं आएंगे, दयनीय स्थिति के लिए कई वार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन स्थिति जस की तस है। प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही जनता को मिलता रहा। लेकिन सड़क और नाली नहीं बन सकी। स्थिति ऐसा दयनीय हो गया की नाला का पानी सड़क से गुजर कर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। परसुडीह शीतला चौक से गोविंदपुर तक का सड़क की हाल बेहाल है। सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं। सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा चौथे चरणों तक हस्ताक्षर अभियान चलाया तब भी सरकार और जिला प्रशासन का नींद नहीं खुला,
निम्नलिखित स्थानों कि सड़के काफी जर्जर स्तिथि में है :-
1. परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शितला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविंदपुर तक ।
2. शितला चौक से सिद्ध-कान्हु चौक होते हुए सुन्दरनगर कैनल तक ।
3.
परसुडीह त्रिवेणी चौक से हलुदबनी स्वर्णकार पाड़ा होते हुए कोचाकुली तक।
4. शितला चौक से प्रमथनगर होते हुए करनडीह फाटक तक।
5. विद्यासागर पल्ली स्थित दादा होटल से पंचायत भवन होते हुए लोहार बस्ती तक।
6. घाघीडीह केंद्रीय कारागार से टी. आर. एफ. कॉलोनी होते हुए बेड़ाढीपा से मतलाडीह मेन रोड तक।
7.
पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत घाघीडीह मेन रोड से कीनूडीह बस्ती सरकारी स्कूल तक ।
8. घाघीडीह केंद्रीय कारागार के पीछे टी. आर.एफ. कॉलोनी होते हुए डुप्लेक्स कॉलोनी तक।
9. प. हलुदबनी पंचायत अंतर्गत दयामई काली मंदिर से होते हुए दुखुटोला नाला तक।
10. सेमलेद स्कूल से मध्य घाघीडीह पंचायत भवन तक ।
मध्य घाघीडीह पंचायत अंतर्गत मतलाडीह फुटबाल मैदान से सीमा नाला तक (गिदीझुपड़ी मेन रोड ) ।
12. मध्य घाघीडीह पंचायत अंतर्गत जटाझुपड़ी स्थित मनसा मंदिर से जटाबाबा के घर तक । पदयात्रा में शामिल थे इस मौके पर मानिक मलिक, सुजीत चक्रवर्तीीं, बिल्टू सरकार, सुप्रियो दास, रीना चटर्जी, मोतीलाल बेरा, राजा शर्मा, कालू त्रिवेदी समेत सेवा ही लक्ष्य के कई सारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग रहे मौजूद थे. समय-समय पर लगातार चौक चौराहे में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायगा आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी. इस मौके पर मानिक मलिक, इंद्रनील सरकार, सुप्रियो दास, मिलन मजूमदार, सोमनाथ मंडल, महेश राव, मोती लाल बेरा, राज शर्मा, सुशांत चटर्जी, नंदन स्वर्णकार, प्रदीप स्वर्णकार, सुमित स्वर्णकार, सोमय, सोबाराम, बंदना चटर्जी, कोनिका देबनाथ, रीना सरकार, इति दे, संध्या सरकार, कुमकुम पोदार, रमा मुखर्जी, सीमा दे, संकरा लोहार, सीमा भट्टाचार्य, देवरातो विश्वास, बिल्टू सरकार, कालू त्रिवेदी समेत सेवा ही लक्ष्य के कई सारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे..
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।