Jamshedpur: अचानक अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जमशेदपुर अघिसूचित क्षेत्र समिति के अभियंता को नक़्शा के साथ तोड़े गये सभी बेसमेंट के संरचना का अवलोकन करने की शुरुआत की – अ० क्षे० स० के अभियंताओं की दावों की कलई खोल कर रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी घालभूम ने संजय सिंह और एम के प्रधान को जमकर डाँट पिलाते हुए ४८ घंटे के भीतर अब तक कार्रवाई किए 4 भवनों के बेसमेंट को पूर्णतः समतल करने का आदेश दिया है। आनन फ़ानन में महोदया द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए आज ही से तोड़ फोड़ करने आदेश दिया है।
महोदया सबसे पहले सेंटर प्वाइंट होटल बिष्टुपुर का मुयाअना करते हुए दोनों अभियंता को भवन का पूरा नक़्शा कार्यालय में जमा करने की आदेश दिया ताकि समझा जा सके कि होटल के बेसमेंट में पार्किंग कैसे बहाल किया जा सके ।
जब टीम होटल दयाल 112 एस एन पी एरिया साकची पहुंची तो पाया कि बेसमेंट में बना किचन अपने पुरानी स्थिति में है यहाँ पर आदेश का घोर उल्लंघन पाकर मैडम का पारा गर्म हो गया और मैडम ने जमकर क्लास लगाते हुए जमशेदपुर अघिसूचित क्षेत्र समिति को रात दिन एक कर पूरी तरह से पार्किंग बहाल करने का आदेश के साथ मालिक पर नगरपालिका कानुन के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।
महोदया जब 101 और -102 SNP एरिया पहुँची तो बिफर पड़ी और तुरंत बुलडोज़र लेकर आने को संबंधित अधिकारी को आदेश दिया कि प्रोपर्टी लाइन से बाहर 3 और बेसमेंट में चल रहे लगभग 7 दुकान तो तोड़ कर पूर्णतः बेसमेंट मुक्त करें ।
आज ही भवन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुमंडल पदाधिकारी घालभूम को प्रतिवेदन समर्पित करने को कह मैडम समयाभाव मे उपायुक्त कार्यालय के महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने चल गयी ।
कल पुनः उन भवनों के बेसमेंट की निरीक्षण करेगीं जिसपर कार्रवाई कर चुकने का दावा जमशेदपुर अघिसूचित क्षेत्र समिति कर चुकी है ।
ज्ञात हो कि झारखंड उच्च न्यायालय में अगामी १३ जून को अनुमंडल पदाधिकारी घालभूम को हलफ़नामा देकर यह बताना है कि कितने भवनों पर कार्रवाई की जा चुकी है