Jamshedpur: जमशेदपुर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी। इस संदर्भ में जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया गया है। 18 जनवरी को दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का प्री बोर्ड लेने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से दिया गया है।
प्री बोर्ड को लेकर सभी स्कूलों द्वारा तैयारी कर ली गई है। प्री बोर्ड परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें दसवीं की परीक्षा 25 जनवरी और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा 1 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए शिड्यूल जारी कर दिया गया है। शिड्यूल के साथ ही टाइम टेबल भी स्कूलों को भेज दिया गया है। परीक्षा का संचालन दो सीटिंग में होगा। पहली सीटिंग में दसवीं के विद्यार्थियों की, जबकि दूसरी सीटिंग में 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्रों के आधार पर होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि परीक्षा का संचालन जिला स्तर पर तैयार किए गए प्रश्नपत्र से लिया जा रहा है। स्कूलों को परीक्षा से एक दिन पहले 17 जनवरी को प्रश्नपत्र भेज दिया जाएगा। स्कूल अपनी सुविधानुसार स्मार्ट क्लास में इसे डिस्प्ले कर परीक्षा के दिन दे सकेंगे। कॉपी का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।
दसवीं की तिथिवार परीक्षा : दसवीं के विद्यार्थियों 18 को हिंदी ए और बी की परीक्षा, 19 को सोशल साइंस, 22 को गणित, 24 को साइंस और 25 जनवरी को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। बारहवीं की परीक्षा का शेड्यूलः बारहवीं के विद्यार्थियों की पहले दिन 10 जनवरी को हिंदी, अंग्रेजी ए और बी, 19 जनवरी को कंपलसरी और एडिशनल लैंग्वेज, 22 जनवरी को अर्थशास्त्र (कॉमर्स) और मानव शाख, 24 को भूगोल और कंप्यूटर, 25 को इतिहास, 29 जनवरी को पहली पाली में अर्थशाख (आर्ट्स) और दूसरी पाली में फिजिक्स और एकाउंटेंसी, 30 को पहली पाली में जूलॉजी, बिजनेस स्टडी और साइकोलॉजी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में बायोलॉजी, जूलॉजी, बिजनेस मैथमेटिक्स और सोशियोलॉजी की परीक्षा ली जाएगी। वहीं, 31 जनवरी को मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में केमिस्ट्री और होम साइंस की परीक्षा ली जाएगी। अंतिम दिन 1 फरवरी को पहली पाली में फिलासफी और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41