Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार चोर को गिरफ़्तार किया है. बताया जाता है की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की दो युवक चोरी के बाईक के साथ बस स्टैंड के आस पास भटक रहे थे, और महाराणा प्रताप चौक के पास पुलिस ने जाँच अभियान के दौरान दो बाईक पर सवार चार युवकों की जाँच की तो दोनों ही बाइक चोरी का पाया. पुलिस के गहन पूछ ताछ के बाद उन्ही चोरों के निशानदेही पर कुल सात चोरी के बाईक को बरामद किया, गिरफ्तार अभियुक्तों मे सुजीत कुमार, आशीष सरदार, अर्जुन सरदार एवं सुमित सरदार शामिल है, फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.
Seraikela Yoga Event :”योग मानसिक शांति का मार्ग”, सरायकेला में योग दिवस पर उपायुक्त का संबोध
Seraikela Yoga Event : सरायकेला, 21 जून 2025:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक...