Jamshedpur: कारगिल विजय दिवस के मौके पर जमशेदपुर मे सैनिक शौर्य सम्मान सह प्रतिभा सम्मान 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ कारगिल युद्ध के वीर सैनिक परमविर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे.
पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं सैलूट तिरंगा के संयुक्त प्रयास से इसका आयोजन किया जायेगा, 29 जुलाई शाम कों मुख्य अतिथि का आगमन शहर मे होगा और उनकी रैली होगी और 30 जुलाई कों सम्मान समारोह का आयोजन होगा. आपको बता दें की देश मे परमविर चक्र से सम्मानित तीन ही ऐसे सैनिक है जो जीवित है और कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव भी उसी मे एक है, कारगिल के युद्ध मे 18 गोलियां लगने के बावजूद वें नहीं रुके और दुश्मनों कों ढेर किया और आज भी वें जीवित है, ऐसे देश के महान वीर सपूत का आगमन जमशेदपुर मे पहली बार हो रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है, वहीँ इस मौके पर एनएसजी कमांडो सुरेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे, राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम मे इस सम्मान समारोह का आयोजन होगा जहाँ दोनों ही अतिथि एक सैनिक के जीवन के मुश्किलों पर प्रकाश डालेंगे, कार्यक्रम के संयोजक नीरज सिंह ने कहा की देश के वीर सपूतों कों सुनते हुए देश प्रेम की भावना कों सभी सर्वोपरी माने इस उद्देश्य कों लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है. वही कार्यक्रम मे समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे बेहतर से बेहतर कार्य करने वाले लोगों कों यहाँ सम्मानित भी किया जायेगा.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।