

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत के श्यामसुंदरपुर गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में झामुमो नेता आदित्य प्रधान और उप प्रमुख कविता साव शामिल हुए. उन्होंने राधा कृष्ण की पूजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. अवसर पर कीर्तन सुनने के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. पूजा के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर डमन माझी, विकास महतो, लाल मांडी, टुलू साव समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

बहरागोड़ा के हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए डॉक्टर गोस्वामी – भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी हरिनाम संकीर्तन में भाग लेने बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा पंचायत के जामबनी गांव पहुंचे. उन्होंने प्रभु राधा गोविन्द के चरणों पर नतमस्तक होकर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख व समृद्धि हेतु प्रार्थना किया. श्री गोस्वामी ने ग्रामीणों संग बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, भाजपा बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, मंडल महामंत्री कमलकांत सिंह, संजय राणा, सुभाष साव, निलाद्री शेखर आईच, सव्यसाची दास, शुरकुनु पोलाई, आशुतोष पात्र, मिठुन बारीक, यादव पात्र, राजकुमार सिंह, टुनिया बारीक,राकेश बारीक समेत अन्य उपस्थित थे.
