Jamshedpur: ग्रामीण किसान सब्जी विक्रेता संघ ने सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को मांग पत्र सौंप कर कदमा बाजार में दुकान उपलब्ध कराने की मांग की. इस संबंध में संघ के संरक्षक हरमोहन महतो ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कदमा बाजार में पटमदा सहित डोबो, रूगड़ी, उत्तमडीह, बोन्डी, हथियाडीह, ईटागढ, बासुडदा एवं सुवर्णरेखा खरकई नदी किनारे अनेक गांव के आदिवासी व मूलवासी किसान वर्ग के लोग कदमा बाजार में सब्जी बेचने आते हैं. कदमा सब्जी बाजार के अन्दर जगह नही मिलने के कारण सड़क के किनारे बैठकर सब्जी बेचते हैं. कुछ दिनों से टिस्को गुण्डा पार्टी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें बैठने नहीं दिया जा रहा है.
वहीं असमाजिक तत्व के लोग इन सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली करते हैं. पूर्व में टाटा स्टील द्वारा इन सब्जी विक्रेताओं के लिए कदमा बाजार के अन्दर जमीन आवंटित की गयी थी. लेकिन वर्तमान में उस जगह पर असमाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. जिसके कारण सब्जी विक्रेताओं को मजबूरन सड़क के किनारे बैठ कर सब्जी बेचना पड़ रहा है. मांग पत्र के माध्यम से उपायुक्त से कदमा बाजार में ग्रामीँण सब्जी विक्रेताओं को जमान आवंटित करने की मांग की गई है. ताकि ग्रामीण किसान सब्जी विक्रेताओं को परेशानोयं का सामना नहीं करना पड़े. इस अवसर पर बिशाल महतो, मनोज कुमार महतो, बिषणुदेव महतो, बिकास महतो, सूरज महतो, प्रोवीर महतो, लखी महतो, सुखदेव महतो आदि अनेक लोग उपस्थित थे.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।